दमदम के एयरपोर्ट हिंदी स्कूलों ने किया बेहतर प्रदर्शन

कोलकाता. दमदम के हिंदी स्कूलों में एयरपोर्ट हिंदी उच्च माध्यमिक विद्यालय ने बेहतर प्रदर्शन किया. स्कूल ने माध्यमिक की परीक्षा में 100 फीसदी रिजल्ट किया. स्कूल के हेडमास्टर शिव कुमार मिश्रा ने बताया कि स्कूल की ओर से इस बार 57 छात्र और 43 छात्राएं परीक्षा में बैठे थे और सभी छात्रों ने सफलता हासिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 7:05 PM

कोलकाता. दमदम के हिंदी स्कूलों में एयरपोर्ट हिंदी उच्च माध्यमिक विद्यालय ने बेहतर प्रदर्शन किया. स्कूल ने माध्यमिक की परीक्षा में 100 फीसदी रिजल्ट किया. स्कूल के हेडमास्टर शिव कुमार मिश्रा ने बताया कि स्कूल की ओर से इस बार 57 छात्र और 43 छात्राएं परीक्षा में बैठे थे और सभी छात्रों ने सफलता हासिल की. इनमें रंजन प्रसाद पोद्दार को सर्वाधिक 594 अंक, करण वाल्मीकि को 572 अंक और पुष्पा कुमारी 563 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहीं. दूसरे स्थान पर दमदम का एलएस हिंदी उच्च माध्यमिक विद्यालय रहा. इस स्कूल का 90 प्रतिशत रिजल्ट रहा. स्कूल के हेडमास्टर प्रभु नाथ सिंह ने बताया कि स्कूल की ओर से 136 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था और 122 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की. स्कूल में शिल्पी रावत को सर्वाधिक 570 अंक, मनीष कुमार पंडित को 541 अंक, ज्योति साव को 515 अंक और मनीष मिश्रा को 497 अंक मिले. तीसरे स्थान पर दमदम आर्दश हिंदी उच्च माध्यमिक विद्यालय रहा. स्कूल के हेडमास्टर एसएस उपाध्याय ने बताया कि स्कूल की ओर से इस बार 222 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इनमें 165 छात्रों ने सफलता हासिल की. स्कूल की ओर से इस बार अभिषेक यादव को सर्वाधिक 505, पायल चौधरी को 440 अंक और गोविंद भागवत को 387 अंक मिले.

Next Article

Exit mobile version