आइएएस बनना चाहती है देवली

कोलकाता. माध्यमिक परीक्षा में लड़कियों में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाली देवली सरकार आगे चल कर प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है. हुगली जिले के पांडुआ राधारानी गर्ल्स हाई स्कूल में पढ़नेवाली देवली वैसे तो रवींद्र नाथ ठाकुर, विभूति भूषण बनर्जी और बंकिमचंद्र की रचनाओं से प्रभावित है. साहित्य में उनकी रुचि होने के बाद भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 7:05 PM

कोलकाता. माध्यमिक परीक्षा में लड़कियों में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाली देवली सरकार आगे चल कर प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है. हुगली जिले के पांडुआ राधारानी गर्ल्स हाई स्कूल में पढ़नेवाली देवली वैसे तो रवींद्र नाथ ठाकुर, विभूति भूषण बनर्जी और बंकिमचंद्र की रचनाओं से प्रभावित है. साहित्य में उनकी रुचि होने के बाद भी अपने कैरियर के पहले चरण में वह इंजीनियरिंग करना चाहती है. उसके बाद वह भारतीय प्रशासनिक सेवा में योगदान देना चाहती है. फुरसत के क्षणों में क्रिएटिव रायटिंंग, पेंटिग और गाने की शौकीन देवली परीक्षा में सफलता के लिए अपने माता-पिता और शिक्षकों को श्रेय देना चाहती है.