भिखारिन ने चुराया बच्ची के गले का चेन
कोलकाता. भीख मांगने के लिए सॉल्टलेक के एक मकान में घुसी एक भिखारिन ने मकान मालकिन के साढ़े तीन साल की बच्ची के गले से डेढ़ भारी का एक चांदी का चेन निकाल लिया. उसे रंगे हाथों पकड़ कर विधाननगर उत्तर थाना के हवाले कर दिया गया. गिरफ्तार भिखारिन का नाम साजन दास बताया गया […]
कोलकाता. भीख मांगने के लिए सॉल्टलेक के एक मकान में घुसी एक भिखारिन ने मकान मालकिन के साढ़े तीन साल की बच्ची के गले से डेढ़ भारी का एक चांदी का चेन निकाल लिया. उसे रंगे हाथों पकड़ कर विधाननगर उत्तर थाना के हवाले कर दिया गया. गिरफ्तार भिखारिन का नाम साजन दास बताया गया है. यह घटना सॉल्टलेक के एइ ब्लॉक के 669 मकान में हुई. बताया जाता है कि वह सुबह भीख मांगने के लिए सुबीर कुमार राय के मकान में घुसी. मकान के अंदर उसने एक साढ़े तीन साल की बच्ची को देख कर उसके गले से डेढ़ भारी के चांदी का चेन छिन लिया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह हावड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर रहती है.