दूसरी बार रिसड़ा के चेयरमैन बने शंकर प्रसाद साव(फो 4)
हुगली. शंकर प्रसाद साव ने दूसरी बार रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन के रूप में शपथ ली. उन्हें शुक्र वार को रिसड़ा रवींद्र भवन में श्रीरामपुर के डिप्टी मेजिस्ट्रेट नीरज मुखर्जी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. उनके साथ ही नगरपालिका के अन्य 22 नवनिर्वाचित पार्षदों ने भी शपथ ली. इस समारोह में आरामबाग की […]
हुगली. शंकर प्रसाद साव ने दूसरी बार रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन के रूप में शपथ ली. उन्हें शुक्र वार को रिसड़ा रवींद्र भवन में श्रीरामपुर के डिप्टी मेजिस्ट्रेट नीरज मुखर्जी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. उनके साथ ही नगरपालिका के अन्य 22 नवनिर्वाचित पार्षदों ने भी शपथ ली. इस समारोह में आरामबाग की सासंद अपरूपा पोद्दार उर्फअफरीन अली मौजूद थीं. उनके पति साकिर अली ने भी पहली बार पार्षद के तौर पर शपथ ली. वे अपरूपा की जगह पर चुनाव लड़े थे और विजयी होकर पार्षद बने. इसके बाद चेयरमैन के तौर पर शंकर प्रसाद साव के नाम का प्रस्ताव शाकिर अली ने किया जिसका समर्थन सुभाष दे और विजय सागर मिश्र ने किया. इस शपथ समारोह में जिन पार्षदों ने शपथ ली उनमें माया गुप्ता, ब्रह्म देव रविदास , सुमन देवी, मोहम्मद शाकिर अली, जाहिद हसन खान, यासमीन बानो, विजय सागर मिश्र, मनोज साव, उषा देवी साव, इंद्रनाथ मुखर्जी, मुक्ति बनर्जी, कौशिक मुखर्जी, तापस कुमार सरखेल , विजेता देविटया, अभिजित दास, शुभोजीत सरकार, पुष्पा देवी,, चंद्रमणि सिंह, शीतल घटक, संध्या दास, सुभाष दे और मनोज गोस्वामी शामिल हैं . गौरतलब है कि 23 सदस्यीय पालिका बोर्ड में तृणमूल कांग्रेस को 19 और कांग्रेस के एक, भाकपा के एक, एक माकपा समिर्थत निर्दल तथा एक निर्दलीय पार्षद चुने गये हैं.