ेंरहस्यमय हालत में फ्लैट से व्यक्ति का शव बरामद
-शराब की लत के कारण दो बेटियों को साथ लेकर पत्नी ने छोड़ा था घर-पार्क स्ट्रीट इलाके के मेकलॉड स्ट्रीट में शुक्रवार सुबह की घटना-बिस्तर पर पुलिस को मिला खून के धब्बे, मौत के रहस्य का पता लगा रही पुलिसकोलकाता. पार्क स्ट्रीट इलाके के एक फ्लैट में एक व्यक्ति का रहस्यमय हालत में शव मिलने […]
-शराब की लत के कारण दो बेटियों को साथ लेकर पत्नी ने छोड़ा था घर-पार्क स्ट्रीट इलाके के मेकलॉड स्ट्रीट में शुक्रवार सुबह की घटना-बिस्तर पर पुलिस को मिला खून के धब्बे, मौत के रहस्य का पता लगा रही पुलिसकोलकाता. पार्क स्ट्रीट इलाके के एक फ्लैट में एक व्यक्ति का रहस्यमय हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक का नाम मोहम्मद शागीर (47) है. वह पार्क स्ट्रीट इलाके के मेकलॉड स्ट्रीट में एक फ्लैट में रहता था. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह उसके फ्लैट में मिनरल वाटर देने राज कुमार राय नामक एक व्यक्ति आया, उसी ने मोहम्मद शागीरको कमरे में अचेत हालत में पड़ा देखा. उसके बिस्तर पर कुछ खून के धब्बे भी बिखरे पड़े थे. इसकी जानकारी आसपास के पड़ोसियों को देने के बाद पुलिस को भी सूचित किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि मोहम्मद शागीर मांस बिक्रेता था. उसे शराब की काफी लत थी, इसके कारण नौ महीने पहले उसकी पत्नी और दो बेटियां उसे अकेला छोड़ कर चली गयी थीं. इसके बाद से वह अकेला ही रह रहा था. उसके एक मित्र ने बताया कि दो दिन पहले शागीर उसके साथ एक होटल में खाना खाने गया था, उस समय तक वह स्वस्थ था. अचानक उसकी मौत कैसे हो गयी, इसका खुलासा नहीं हो सका है. उसके घरवालों को इसकी सूचना दे कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.