profilePicture

पंचाननतल्ला में ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन का हुआ शिलान्यास (फो पेज चार)

– जलजमाव की समस्या को दूर करने में मिलेगी मदद – 50 लाख रुपये की लागत से बन रहा है स्टेशन हावड़ा. जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम की ओर से वार्ड 17 में ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है. वार्ड के पंचाननतल्ला इलाके में बन रहे इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 10:08 PM

– जलजमाव की समस्या को दूर करने में मिलेगी मदद – 50 लाख रुपये की लागत से बन रहा है स्टेशन हावड़ा. जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम की ओर से वार्ड 17 में ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है. वार्ड के पंचाननतल्ला इलाके में बन रहे इस स्टेशन का हावड़ा के मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती ने शुक्रवार को कृषि विपणन मंत्री अरूप राय व मेयर परिषद सदस्यों की मौजूदगी में शिलान्यास किया. 50 लाख रुपये की लागत से बन रहे इस ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन का मुख्य कार्य इलाके में जमा जल को स्टोर कर उसे निकासी माध्यम से गंगा में भेजना है. मेयर के अनुसार पंचाननतल्ला इलाके में लंबेे अरसे से जलजमाव एक गंभीर समस्या रही है. उन्होंने बताया कि यह स्टेशन एक मिनट में 20 हजार लीटर जल स्टोर करने की क्षमता रखता है. मौके पर मंत्री श्री राय ने कहा कि इस इलाके में जलजमाव वर्षों से एक गंभीर समस्या बनी हुई थी. इस पंपिंग स्टेशन से इलाके के लोगों को इस समस्या से निजात मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version