नये फ्लाइओवर का शिलान्यास
कोलकाता : सेल के निदेशक (प्रोजेक्ट व बीपी) टीएस सुरेश ने आधुनिक आइएसपी में टनेल गेट के पास नये फ्लाइओवर का शिलान्यास किया. इस मौके पर कार्यपालक निदेशकों में आइसी साहू, सुधीर कुमार, आरएन दास, डॉ एन महापात्र, एच भट्टाचार्य, आरके राठी व एके रथ सहित अन्य उपस्थित रहे. गौरतलब है कि इस 400 मीटर […]
कोलकाता : सेल के निदेशक (प्रोजेक्ट व बीपी) टीएस सुरेश ने आधुनिक आइएसपी में टनेल गेट के पास नये फ्लाइओवर का शिलान्यास किया. इस मौके पर कार्यपालक निदेशकों में आइसी साहू, सुधीर कुमार, आरएन दास, डॉ एन महापात्र, एच भट्टाचार्य, आरके राठी व एके रथ सहित अन्य उपस्थित रहे. गौरतलब है कि इस 400 मीटर लंबे फ्लाइओवर का निर्माण दो वर्ष में किया जायेगा, जिसके निर्माण पर 20 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.