सुराणा ज्वेलर्स की प्रदर्शनी

कोलकाता: सुराणा ज्वेलर्स ऑफ जयपुर की ओर से महानगर के एक पांच सितारा होटल में सोना, कुन्दन, मीना, हीरा, पन्ना, माणक व अन्य रत्नों के आभूषणों की तीन दिवसीय भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. 14 से 16 सितंबर तक यह प्रदशर्नी चलेगी. कमल सुराणा एवं श्रीमती प्रेम सुराणा ने बताया कि जितना पुराना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2013 8:31 AM

कोलकाता: सुराणा ज्वेलर्स ऑफ जयपुर की ओर से महानगर के एक पांच सितारा होटल में सोना, कुन्दन, मीना, हीरा, पन्ना, माणक व अन्य रत्नों के आभूषणों की तीन दिवसीय भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. 14 से 16 सितंबर तक यह प्रदशर्नी चलेगी.

कमल सुराणा एवं श्रीमती प्रेम सुराणा ने बताया कि जितना पुराना जयपुर का इतिहास है, उतनी ही पुरानी है ‘‘सुराणा ज्वैलर्स ऑफ जयपुर’’ की उपलब्धि. कला एवं कारीगरी के प्रति इनके प्रेम व लगाव को देखते हुए जयपुर के संस्थापक महाराजा सवाई जय सिंह ने ‘सुराणा ज्वैलर्स ऑफ जयपुर’ के पूर्वजों को जयपुर आने का न्यौता दिया था ताकि वे खूबसूरत डिजाइनों के साथ बेहतरीन जेवरात बनाने की इस हुनर को बढावा देने के लिए जयपुर में बस जाये. 1735 में जयपुर की स्थापना के समय से ही ‘सुराणा ज्वैलर्स ऑफ जयपुर’ आभूषण निर्माण क्षेत्र में अपनी कुशलता व दक्षता के लिए मशहूर रहे हैं.

राजसी संरक्षण मिलने के बाद से ही श्रेष्ठता की अपनी इस परंपरा को कायम रखे हुए है. हस्त निर्मित सोने, कुन्दन, हीरे व अन्य कीमती पत्थरों के सुन्दर संयोजन से बनाये गये पारम्परिक एवं आधुनिक शैली के खूबसूरत आभूषण इस घराने की कला के मुख्य आकर्षण हैं. उसी परंपरा को नई उंचाईयां प्रदान करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है. सुराणा ज्वैलर्स ऑफ जयपुर की पारंपरिक कला कौशल, विश्वसनीयता, उत्कृष्ट कारीगरी के कारण ग्राहकों का विश्वास बना हुआ है.

इसलिए देश-विदेश में इस घराने के आभूषणों के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ता जा रहा है. विश्व की नामी हस्तियों ने यहां आभूषण खरीदे हैं और स्थायी ग्राहकों की सूची निरंतर बढ़ रही है. श्री सुराणा ने बताया कि दर्शकों के लिए यह प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से रात आठ बजे तक खुली रहेगी. प्रदर्शनी में सोने, कुन्दन, मीना, हीरा, पन्ना, माणक के आभूषणों का बेजोड़ संग्रह पेश किया गया है.

Next Article

Exit mobile version