देश में भ्रष्टाचार नहीं
कोलकाता: सरकार के कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए संप्रग सरकार द्वारा कदम उठाने का दावा करते हुए अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री के रहमान खान ने दावा किया कि देश में कोई भ्रष्टाचार नहीं है. वह शनिवार को चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान द्वारा साइंस सिटी ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. […]
कोलकाता: सरकार के कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए संप्रग सरकार द्वारा कदम उठाने का दावा करते हुए अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री के रहमान खान ने दावा किया कि देश में कोई भ्रष्टाचार नहीं है. वह शनिवार को चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान द्वारा साइंस सिटी ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा : आप कैसे कह सकते हैं कि भ्रष्टाचार है? तथाकथित कोलगेट या 2जी स्पेक्ट्रम मामले केवल काल्पनिक नुकसान हैं. उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों को विपक्ष के दुष्प्रचार का नतीजा करार दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष नहीं चाहता कि सरकार कामकाज करे. मंत्री ने कहा कि संप्रग सरकार ने कामकाज में पारदर्शिता को दुरुस्त करने के लिए कदम उठाये हैं. उन्होंने कहा : हम भ्रष्टाचार पर काबू पाने के लिए कड़े कदम उठा रहे हैं. हम आरटीआइ कानून लाये, ताकि पारदर्शिता रहे.
उन्होंने कहा कि हम अब भी देश की एक बड़ी आबादी तक नहीं पहुंच पाये हैं. इस संबंध में समावेशी विकास के लिए राज्य सरकारों को आवश्यक कदम उठाने होंगे. श्री खान ने पेशेवरों को देश की आर्थिक संकट से लड़ने में मदद करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि संस्थान ने समिति का गठन किया है, जो मौजूदा आर्थिक संकट का अध्ययन कर वित्तीय सहित अन्य सुधारों के लिए अंतरिम रिपोर्ट पेश करेगी.