तृणमूल-भाजपा में गंठजोड़ नहीं
विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर आयोजित क्लस्टर बैठक में बोली निर्मला सीतारमण राज्यों की संपन्नता से ही देश का विकास संभव तीन जिलों के अध्यक्षों, महासचिव व मंडल अध्यक्षों को किया संबोधित विधानसभा को लेकर चुनावी रणनीति पर चर्चा हावड़ा : भारत एक संघीय(राज्यों का समूह) देश है. राज्यों की मजबूती व विकास के लिए […]
विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर आयोजित क्लस्टर बैठक में बोली निर्मला सीतारमण
राज्यों की संपन्नता से ही देश का विकास संभव
तीन जिलों के अध्यक्षों, महासचिव व मंडल अध्यक्षों को किया संबोधित
विधानसभा को लेकर चुनावी रणनीति पर चर्चा
हावड़ा : भारत एक संघीय(राज्यों का समूह) देश है. राज्यों की मजबूती व विकास के लिए जरूरी है कि केंद्र व राज्य सरकार एक सहयोगात्मक नीति के साथ आगे बढ़ें. राज्यों की संपन्नता व विकास में ही देश की तरक्की व संपन्नता निहित है. राज्य सरकारों के साथ सहयोग केंद्र की संवैधानिक जिम्मेदारी भी बनती है.
इसी जिम्मेदारी को केंद्र सरकार निष्पक्षता से निभाने की कोशिश कर रही है. लेकिन, इसे कुछ लोग राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं. अपनी राजनीतिक आदर्शो व विचारधारों से भाजपा कभी भी समझौता नहीं करने वाली. उक्त बातें केंद्रीय वाणिज्य व औद्योगिक राज्यमंत्री और प्रदेश भाजपा की प्रभारी निर्मला सीतारमण ने कहीं.
वह,शुक्रवार को बाली के रवींद्र भवन में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित क्लस्टर बैठक में स्थानीय जिलों के पार्टी अध्यक्षों व महासचिवों को संबोधित कर रही थीं. सभा में कोलकाता, हावड़ा व हुगली से आये पार्टी अध्यक्षों, सचिवों, मंडल अध्यक्षों व पार्टी के अन्य प्रभारी मौजूद थे. कार्यक्रम का उदघाटन के बाद श्रीमती सीतारमण ने तृणमूल कांग्रेस से किसी भी प्रकार के गंठबंधन की बात से साफ इनकार करते हुए कहा कि राज्य को मिल रहे केंद्रीय सहयोग को राजनीति से जोड़ने का कोई मतलब नहीं है.
उल्लेखनीय है कि श्रीमती सीतारमण ने प्रधानमंत्री मोदी के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ सहयोगात्मक रवैये को लेकर विरोधियों दलों द्वारा उठाये जा रहे सवालों के जवाब में उक्त बातें कहीं.
इस मौके पर उन्होंने पार्टी वर्करों से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटने की अपील भी की और कहा कि केंद्र सरकार की जन-धन, जीवन बीमा, जीवन ज्योति बीमा जैसी अन्य सफल कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचायें. मौके पर उन्होंने विभिन्न जिलों के अध्यक्षों से अलग-अलग विभिन्न मुद्दों पर बात भी की.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि राज्य में भाजपा का तेजी से जनाधार बढ़ रहा है. पार्टी में बढ़ते आम लोगों के विश्वास को तृणमूल व उनके लोग पचा नहीं पा रहे हैं. जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं को डराया-धमकाया जा रहा है. आगामी चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलना तय है.
वहीं,मीटिंग को प्रदेश भाजपा के प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह ने भी संबोधित किया. इस मौके पर प्रदेश भाजपा के महासचिव अमल चटर्जी, सुब्रत चटर्जी, दिलीप घोष व प्रदेश भाजपा के अन्य नेता मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में हावड़ा जिला के भाजपा अध्यक्ष तुषार कांति दास, कोषाध्यक्ष किशन किल्ला, सचिव दीपक राय, गौरांग भट्टाचार्य, मणि मोहन भट्टाचार्य, आशीष जायसवाल, नौ कृष्णा दे, अभिजीत बनर्जी, राजू वर्मा, राजेश त्रिपाठी, मोहित सिंह,चांद मोहम्मद, फातिमा बीवी, राजू वर्मण व विशेष कर बाली भाजपा के अध्यक्ष विपुल सिंह व उनके साथियों का उल्लेखनीय योगदान रहा.