भद्रेश्वर के चेयरमैन बने मनोज उपाध्याय

विपक्ष के पार्षदों ने किया वाक आउट हुगली : भद्रेश्वर नगरपालिका में पहली बार मनोज उपाध्याय निर्विरोध चेयरमैन चुने गये. वह पिछले बोर्ड में वाइस चेयरमैन थे. उन्हें शुक्र वार को पालिका भवन में कार्यकारी मेजिस्ट्रेट समीर दास ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. उनके साथ ही नगरपालिका के अन्य नवनिर्वाचित कुल 20 पार्षदो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 6:41 AM
विपक्ष के पार्षदों ने किया वाक आउट
हुगली : भद्रेश्वर नगरपालिका में पहली बार मनोज उपाध्याय निर्विरोध चेयरमैन चुने गये. वह पिछले बोर्ड में वाइस चेयरमैन थे. उन्हें शुक्र वार को पालिका भवन में कार्यकारी मेजिस्ट्रेट समीर दास ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. उनके साथ ही नगरपालिका के अन्य नवनिर्वाचित कुल 20 पार्षदो ने भी शपथ ली . इस समारोह में राज्य के श्रम विभाग के पार्षदीय सचिव तपन दासगुप्ता, चंदननगर के विधायक अशोक साव सहित कई अन्य नेता मौजूद थे .
यहां 22 नवनिर्वाचित पार्षदों में से दो अनुपिस्तथ थे. पार्षदों में से तृणमूल के ग्यारह, कांग्रेस के दो, माकपा के तीन, भाकपा के एक और निर्दल के एक पार्षद ने शपथ ली. शपथ लेने के बाद विरोधी दल के सभी नौ पार्षद वाक आउट कर गये.
इसके बाद 11 तृणमूल कांग्रेस पार्षदों ने निर्विरोध पूर्व वाइस चेयरमैन मनोज उपाध्याय को चेयरमैन चुन लिया. माकपा पार्षद गौतम सरकार ने तृणमूल कांग्रेस पर डराने धमकाने और उनके एक पार्षद मोहम्मद हासिम को झूठे मामले में फसाने का भी आरोप लगाया. प्रलय चक्र वर्ती को वाइस चेयरमैन बनाया गया है.
पार्षद के तौर पर शपथ लेने वालो में श्रवणी हाजरा, पिया बनर्जी, रतन गोलदार, नरेश चंद्र दास, गौतम सरकार, साबिता बेहरा, राजू कुमार साव, दीपक चक्र वर्ती, चित्र चौधरी, प्रकाश गोस्वामी, इशरत परवीन , मोहम्मद फिरोज, रेशमा खातून, वंदना खान, प्रलय चक्र वर्ती, बापी मालिक और अमल चौधरी का नाम उलेखनीय है.

Next Article

Exit mobile version