छात्राओं में प्रथम देवली
हुगली : छात्राओं में देवली सरकार 678 नंबर पाकर प्रथम हुई है. राज्य भर में उसका स्थान छठवां है. वह पांडुआ राधारानी गल्र्स स्कूल की छात्र है. उसकी मां शम्पा सरकार उसी स्कूल में भौतिक विज्ञान की शिक्षिका है. उसके पिता रतन लाल राइटर्स बिल्डिंग में कार्यरत है. वह शिक्षिका बनाना चाहती है. उसने बतया […]
हुगली : छात्राओं में देवली सरकार 678 नंबर पाकर प्रथम हुई है. राज्य भर में उसका स्थान छठवां है. वह पांडुआ राधारानी गल्र्स स्कूल की छात्र है. उसकी मां शम्पा सरकार उसी स्कूल में भौतिक विज्ञान की शिक्षिका है.
उसके पिता रतन लाल राइटर्स बिल्डिंग में कार्यरत है. वह शिक्षिका बनाना चाहती है. उसने बतया कि 10-12 घंटे पढ़ती थी. पढ़ने के साथ ही कहानी पढ़ना उसे पसंद है. उसने अंग्रेजी और जीवन विज्ञान में टय़ूशन ली थी.