कांग्रेस ने की पर्रीकर के बयान की निंदा

कोलकाता. कांग्रेस ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर के उस बयान की कड़ी निंदा की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि आतंकियों को सिर्फ आतंकियों द्वारा ही निष्प्रभावी किया जा सकता है और भारत को 26/11 जैसे हमलों को रोकने के लिए विदेशी धरती पर सक्रिय कदम उठाना चाहिए. अपने बयान को प्रभावी रूप से दर्शाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 8:05 PM

कोलकाता. कांग्रेस ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर के उस बयान की कड़ी निंदा की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि आतंकियों को सिर्फ आतंकियों द्वारा ही निष्प्रभावी किया जा सकता है और भारत को 26/11 जैसे हमलों को रोकने के लिए विदेशी धरती पर सक्रिय कदम उठाना चाहिए. अपने बयान को प्रभावी रूप से दर्शाने के लिए उन्होंने कांटे से कांटा निकालनेवाली कहावत का उदाहरण दिया था. उन्होंने इस पर आश्चर्य व्यक्त किया था कि क्यों भारतीय सैनिक आतंकवादियों को बेअसर करने का प्रयास करते हैं. रक्षा मंत्री के इस बयान की निंदा करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुष्मिता देव ने कहा कि उनकी यह टिप्पणी देश के बुनियादी सिद्धांतों के खिलाफ है. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए श्रीमती देव ने कहा कि हमारे रक्षा मंत्री का यह बयान निंदनीय है. हम लोग आतंकवाद के खिलाफ आतंक का इस्तेमाल करने पर यकीन नहीं रखते हैं. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के एक वर्ष के कामकाज पर टिप्पणी करते हुए श्रीमती देव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार राष्ट्रीय हिता व राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता कर रही है. राष्ट्र को मजबूत बनाने के सिद्धांत व प्राथमिकता को इस सरकार ने पीछे धकेल दिया है. नीतियां, कार्यक्रम व राजनयिक गतिविधियां देख कर ऐसा लगता है कि भारत ने रक्षा के क्षेत्र में सामरिक दृष्टिकोण खो दिया है.

Next Article

Exit mobile version