188 पुराने शीतला माता मंदिर में पूजा
कोलकाता. महानगर में शंभू नाथ पंडित रोड स्थित 188 वर्ष पुराने शीतला माता मंदिर में शनिवार को पूजा-अर्चना हुई. इस मौके पर कोलकाता दलित मल्लिक समाज विकास समिति, एसएसकेएम हॉस्पिटल द्वारा कंसारी पाड़ा शीतला माता कमेटी को सम्मानित किया गया. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष श्याम मल्लिक, मनोज शर्मा (बबलू), शाहिद हुसैन, लक्ष्मी मल्लिक, […]
कोलकाता. महानगर में शंभू नाथ पंडित रोड स्थित 188 वर्ष पुराने शीतला माता मंदिर में शनिवार को पूजा-अर्चना हुई. इस मौके पर कोलकाता दलित मल्लिक समाज विकास समिति, एसएसकेएम हॉस्पिटल द्वारा कंसारी पाड़ा शीतला माता कमेटी को सम्मानित किया गया. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष श्याम मल्लिक, मनोज शर्मा (बबलू), शाहिद हुसैन, लक्ष्मी मल्लिक, राम मल्लिक, राजन डोम, रमेश लाल, रवि, श्यामल, कृष्णन, विश्वनाथन, दीप मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहे.