profilePicture

तमलुक कॉलेज के विद्यार्थियों ने अनशन समाप्त किया

हल्दिया. तृणमूल नेतृत्व के आश्वासन के बाद तमलुक कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपना अनशन समाप्त कर दिया. शनिवार दोपहर को कॉलेज में मंत्री सोमेन महापात्र के हाथों फल का रस पीकर अनशनरत विद्यार्थियों ने अपना अनशन समाप्त किया. उल्लेखनीय है कि हालिया नगरपालिका चुनाव में पार्टी विरोधी काम करने के आरोप में छात्र नेता सोमेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 9:05 PM

हल्दिया. तृणमूल नेतृत्व के आश्वासन के बाद तमलुक कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपना अनशन समाप्त कर दिया. शनिवार दोपहर को कॉलेज में मंत्री सोमेन महापात्र के हाथों फल का रस पीकर अनशनरत विद्यार्थियों ने अपना अनशन समाप्त किया. उल्लेखनीय है कि हालिया नगरपालिका चुनाव में पार्टी विरोधी काम करने के आरोप में छात्र नेता सोमेन चक्रवर्ती को तृणमूल छात्र परिषद के कॉलेज यूनिट के पद से बहिष्कृत कर दिया गया. इसे केंद्र कर तृणमूल के दो गुटों में विवाद सामने आ गया. कॉलेज में ही विद्यार्थियों का अनशन छात्र संसद के अध्यक्ष अमतेंदु जाना के नेतृत्व में शुरू हो गया. इधर, आंदोलनरत विद्यार्थियों के साथ मंत्री व इलाके के विधायक सोमेन महापात्र ने नैतिक समर्थन जाहिर किया. घटना के बाद शुभेंदू गुट के छात्र नेताओं ने कॉलेज में शांतिपूर्ण माहौल लौटाने की मांग पर तमलुक शहर में जुलूस निकाला. इसके बाद जवाबी जुलूस भी देखने को मिला. मंत्री के अलावा भी तृणमूल छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष दीपक दास ने कॉलेज में आकर विद्यार्थियों से अनशन वापस ले लेने की अपील की. लेकिन बहिष्कृत छात्र नेता को उनके पद पर फिर से लौटाने की मांग पर छात्र अड़े हुए थे. लगातार 11 दिन अनशन से सात विद्यार्थी बीमार हो गये. बहिष्कृत छात्र नेता के साथ मंत्री ने फोन पर बात भी की. इसके बाद ही अनशन वापस ले लेने का फैसला किया गया. विद्यार्थियों की चिकित्सा के लिए उन्हें मंत्री ने 10 हजार रुपये भी दिये. तमलुक कॉलेज के छात्र संसद के महासचिव जयदेव दास ने कहा कि यह उनके आंदोलन की नैतिक जीत है. जिला नेतृत्व ने उनकी बातों पर भले ध्यान न दिया हो, लेकिन राज्य नेतृत्व ने उन्हें आश्वासन दिया है. हालांकि यदि उनकी मांगें न मानी गयीं, तो वृहत्तर आंदोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version