मध्य व दक्षिण हावड़ा भाजयुमो के नये अध्यक्षों की घोषणा

हावड़ा. जिला भाजयुमो की ओर से अध्यक्ष उमेश राय के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रमों में मध्य और दक्षिण हावड़ा भाजयुमो मंडल के नये अध्यक्षों के नामों की घोषणा की गयी. शिव शंकर साधुखां उर्फ बाबू सोना को मध्य हावड़ा भाजयुमो मंडल व शिव कुमार साव को दक्षिण हावड़ा भाजयुमो मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 9:05 PM

हावड़ा. जिला भाजयुमो की ओर से अध्यक्ष उमेश राय के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रमों में मध्य और दक्षिण हावड़ा भाजयुमो मंडल के नये अध्यक्षों के नामों की घोषणा की गयी. शिव शंकर साधुखां उर्फ बाबू सोना को मध्य हावड़ा भाजयुमो मंडल व शिव कुमार साव को दक्षिण हावड़ा भाजयुमो मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. आयोजित कार्यक्रमों में पूर्व पार्षद संजय सिंह, भाजयुमो जिला महासतिव पिकलु दास, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सुरजीत साहा, उत्तर हावड़ा भाजयुमो के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, युवा नेता अरजीत सिंह, संतोष सिंह, जिला भाजयुमो उपाध्यक्ष बद्री नारायण सिंह, सुधीर सिंह व अन्य उपस्थित रहे. इसकी जानकारी भाजयुमो उत्तर हावड़ा के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने दी.

Next Article

Exit mobile version