छात्रों को रिवार्ड देगा फिटजी

कोलकाता. अगले साल जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अपनी तैयारी का स्तर मापने का एक मौका मिलने जा रहा है. इंजीनियर प्रवेश परीक्षा की तैयारी करानेवाली देश की अग्रणी संस्था फिटजी इस बार सात जून को देश भर के 52 से अधिक केंद्रों पर टैलेंट रिवार्ड परीक्षा (एफटीआरई) का आयोजन करने जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 9:05 PM

कोलकाता. अगले साल जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अपनी तैयारी का स्तर मापने का एक मौका मिलने जा रहा है. इंजीनियर प्रवेश परीक्षा की तैयारी करानेवाली देश की अग्रणी संस्था फिटजी इस बार सात जून को देश भर के 52 से अधिक केंद्रों पर टैलेंट रिवार्ड परीक्षा (एफटीआरई) का आयोजन करने जा रही है. आइआइटी-जेईई के अभ्यर्थियों को इस प्रतियोगिता में अन्य अभ्यर्थियों के बीच अपना मुकाम परखने में मदद करना है क्योंकि ऐसे सभी छात्र देश के शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला पाने के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारी में अभी से जुट जाते हैं. फिटजी के निदेशक आरएल त्रिखा के मुताबिक, इस परीक्षा के शीर्ष 500 छात्रों में जगह बनानेवाले छात्रों को सर्टिफिकेट ऑफ एचिवमेंट दिया जायेगा और आगे की तैयारी में मदद के लिए उन्हें ऑनलाइन नि:शुल्क शंका निवारण सहयोग किया जायेगा. फिटजी ने एफटीआरई में शीर्ष तीन वरीयता प्राप्त छात्रों को नकद पुरस्कार देने का भी फैसला किया है. इसके तहत तीन सर्वश्रेष्ठ छात्रों में पहला पुरस्कार 150,000 रुपये, दूसरा पुरस्कार 90,000 रुपये और तीसरा पुरस्कार 60,000 रुपये नकद दिए जाएंगे जबकि शीर्ष 500 मेधावी छात्रों के बीच 497 अतिरिक्त पुरस्कार दिए जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version