22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में नये चेहरों को सामने लायेगी कांग्रेस

कोलकाता. नगरपालिका व कोलकाता नगर निगम चुनाव में खराब प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस राज्य में पार्टी को मजबूत बनाने व संगठन में जान फूंकने के लिए नये चेहरों को सामने लाने जा रही है. राज्य के दौरे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि मेरा मानना है कि हम […]

कोलकाता. नगरपालिका व कोलकाता नगर निगम चुनाव में खराब प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस राज्य में पार्टी को मजबूत बनाने व संगठन में जान फूंकने के लिए नये चेहरों को सामने लाने जा रही है. राज्य के दौरे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि मेरा मानना है कि हम इतने नीचे चले गये हैं कि एकमात्र रास्ता ऊपर जाने का है. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के साल 2011 के विधानसभा चुनाव से पहले किये गये वादों पर खरा उतरने में विफल रहने और भाजपा और माकपा नीत वाम मोरचा के बहुत कुछ करने में विफल रहने के मद्देनजर यह कांग्रेस के लिए अवसर है कि वह वापसी करे, जिसे वह अपने दम पर करना चाहती है. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय विधान भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री रमेश ने कहा कि हमें अवश्य नये चेहरे ढूंढ़ने चाहिए. यह सतत प्रक्रिया है, जहां नये चेहरे मौजूदा नेतृत्व के साथ शामिल होने के लिए आते हैं. उन्होंने कहा कि भले ही हमारे पास बहुत अधिक वोट या सीटें न हों, लेकिन हमारी उपस्थिति समूचे बंगाल में है. हमें उसका उचित इस्तेमाल करना है और राज्य की जनता के समक्ष तृणमूल कांग्रेस के विकल्प के तौर पर खुद को पेश करना है. श्री रमेश ने कहा कि पार्टी अकेले आगे बढ़ेगी और किसी अन्य संगठन के साथ समझौता करने की कोई योजना नहीं है. तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह तृणमूल है जो कांग्रेस से अलग होकर बनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें