नेपला भूकंप पीडि़तों के लिए कलाकारों ने की पहल

कोलकाता. नेपाल के भूकंप पीडि़तांे की सहायता के लिए समाज के सभी वर्ग सामने आ रहे हैंं. बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री भी इस नेक काम में किसी से पीछे नहीं है. नेपाल के भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए वेस्ट बंगाल मोशन पिक्चर आर्टिस्ट फोरम ने रविवार को एक दोस्ताना नुमाइश मैच का आयोजन किया. फोरम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 8:05 PM

कोलकाता. नेपाल के भूकंप पीडि़तांे की सहायता के लिए समाज के सभी वर्ग सामने आ रहे हैंं. बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री भी इस नेक काम में किसी से पीछे नहीं है. नेपाल के भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए वेस्ट बंगाल मोशन पिक्चर आर्टिस्ट फोरम ने रविवार को एक दोस्ताना नुमाइश मैच का आयोजन किया. फोरम के सदस्य व विख्यात अभिनेता व गायक शंकर चक्रवर्ती, अरिंदम गांगुली, कौशिक सेन, टोटा राय चौधरी, अभिषेक चटर्जी आदि ने इस मैच में हिस्सा लिया, जबकि जून मालिया, डोलन राय, मनाली दे आदि ने स्टैंड में बैठ कर मुखर समर्थन किया. इस प्रदर्शनी मैच से इकट्ठा हुए 50,001 रुपये का एक चेक फोरम की ओर से मेयर राहत फंड मे दिया गया, जहां से यह राशि नेपाल के भूकंप पीडि़तों को भेज दिया जायेगा. फोरम के एक सदस्य ने कहा कि भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए हम लोग इस तरह के और अधिक पहल करेंगे.

Next Article

Exit mobile version