छह जून को महानगर आयेंगे राहुल गांधी

कोलकाता. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी छह जून को महानगर आयेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि उस दिन राहुल गांधी नेताजी इंडोर स्टेडियम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. राज्य में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होनेवाला है, जिसके मद्देनजर हाइकमान ने राज्य में कांग्रेस को सांगठनिक रूप से मजबूत बनाने की पहल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 8:05 PM

कोलकाता. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी छह जून को महानगर आयेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि उस दिन राहुल गांधी नेताजी इंडोर स्टेडियम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. राज्य में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होनेवाला है, जिसके मद्देनजर हाइकमान ने राज्य में कांग्रेस को सांगठनिक रूप से मजबूत बनाने की पहल शुरू कर दी है. उसके तहत केंद्रीय कांग्रेस नेता लगातार बंगाल के दौरे पर आयेंगे. पिछले एक सप्ताह के दौरान सचिन पायलट, सुष्मिता देव व जयराम रमेश जैसे दिग्गज कांग्रेस नेता पश्चिम बंगाल के दौरे पर आ चुके हैं. अब बारी स्वयं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की है. पार्टी सूत्रों के अनुसार कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए केंद्रीय नेताओं का बंगाल आने का यह सिलसिला जारी रहेगा.