बीरभूम के इलम बाजार की घटना: हमले में तृणमूल नेता की पत्नी की मौत

पानागढ़/कोलकाता. बीरभूम जिले के इलम बाजार थाना क्षेत्र के कुलुकडांगा गांव में चार अपराधियों के एक दल ने तृणमूल कांग्रेस नेता आदिवासी बुड़ो सोरेन के घर पर बम से हमला किया. हमले में सोरेन की पत्नी तुरुकू की मौत हो गयी, जबकि खुद बुड़ो सोरेन गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बुड़ो सोरेन को बोलपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 7:13 AM
पानागढ़/कोलकाता. बीरभूम जिले के इलम बाजार थाना क्षेत्र के कुलुकडांगा गांव में चार अपराधियों के एक दल ने तृणमूल कांग्रेस नेता आदिवासी बुड़ो सोरेन के घर पर बम से हमला किया. हमले में सोरेन की पत्नी तुरुकू की मौत हो गयी, जबकि खुद बुड़ो सोरेन गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
बुड़ो सोरेन को बोलपुर महकमा अस्पताल में भरती करवाया गया है. खबर मिलने के बाद पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. पुलिस का अनुमान है कि किसी पुरानी पारिवारिक शत्रुता के कारण ही घटना को अंजाम दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि राजनीतिक दुश्मनी के कारण ही आदिवासी परिवार को लक्ष्य कर अपराधियों ने बम प्रहार किया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रात करीब 2.30 बजे कुछ बदमाश चेहरे पर काला कपड़ा बांध कर पहुंचे और बमबाजी शुरू कर दी. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि डकैतों का गिरोह गांव में पहुंचा था और घरवालों के जाग जाने के कारण बमबाजी की यह घटना हुई. हालांकि कयास यह भी लगाये जा रहे हैं कि कहीं यह राजनीतिक हिंसा तो नहीं. पिछले कई दिनों से इलाके में तृणमूल व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष की स्थिति देखी जा रही है. पुलिस सभी संभावनाओं को टटोल रही है. यह भी देखा जा रहा है कि यह घटना कहीं पुरानी दुश्मनी को लेकर तो नहीं हुई. लेकिन इसे प्राथमिक तौर पर डकैती की कोशिश ही माना जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version