पड़ोसी को जख्मी किया, हुआ गिरफ्तार

कोलकाता : पुराने विवाद को लेकर पड़ोसी के साथ झगड़े के दौरान जानलेवा हमला करने के आरोप में चितपुर थाने की पुलिस ने साहेब दास (28) को गिरफ्तार किया है. घटना चितपुर इलाके में रिजेंट सिनेमा के निकट शनिवार देर रात की है. पुलिस के मुताबिक, साहेब दास और असित दास (28) चितपुर इलाके के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2013 3:36 AM

कोलकाता : पुराने विवाद को लेकर पड़ोसी के साथ झगड़े के दौरान जानलेवा हमला करने के आरोप में चितपुर थाने की पुलिस ने साहेब दास (28) को गिरफ्तार किया है. घटना चितपुर इलाके में रिजेंट सिनेमा के निकट शनिवार देर रात की है.

पुलिस के मुताबिक, साहेब दास और असित दास (28) चितपुर इलाके के एक मकान में वर्षो से रहते है. काफी दिनों से दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था. शनिवार रात 12.30 बजे के करीब अचानक दोनों फिर आपस में उलझ पड़े. इस दौरान साहेब ने असित के उपर एक धारदार चॉपर से हमला किया. जिससे असित के नाक और होठ में गहरा आघात लगने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया.

इधर असित को घायल देख उसके परिवार के सदस्य अशोक दास, डॉली दास, सरस्वती दास और अमित चौधरी उसे बचाने आगे आये. लेकिन साहेब गुस्से के जुनून के कारण साहेब ने उन पर भी हमला किया. जिससे परिवार के कुछ लोगों को भी हल्की चोटें आयीं.

Next Article

Exit mobile version