बैरकपुर. घोला के लेनिनगढ़ इलाके से 45 बोरी राशन चावल जब्त किया गया, जिसे अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था. इस मामले में न्यू बैरकुपर थाने की पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. घटना के बाद से राशन डीलर दुकान बंद कर फरार है. स्थानीय बुबाई मित्र ने बताया कि उनलोगों को कई दिनों से संदेह हो रहा था. रविवार को भी ऐसा हो रहा था. यह देख उन लोगों ने राशन का चावल लदे वाहन का पीछा किया और उसे कल्याणी एक्सप्रेस-वे से वापस लेकर आये. तब तक राशन डिलर फरार हो गया था. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सारा माल जब्त कर लिया है. बैरकपुर पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष सजल दास ने कहा कि इस मामले को लेकर बीडीओ समेत खाद्य विभाग सभी को शिकायत की गयी है. न्यू बैरकपुर थाने की पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है