बंगाल के 45 लाख से अधिक किसानों को मिल रहा पीएम किसान योजना का लाभ
केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी किसानों को पीएम किसान योजना के तहत प्रत्येक वर्ष छह हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाती है.
केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री ने लोकसभा में दी जानकारी
संवाददाता, कोलकाताकेंद्र सरकार द्वारा देश के सभी किसानों को पीएम किसान योजना के तहत प्रत्येक वर्ष छह हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाती है. केंद्र सरकार द्वारा चार महीने के अंतराल पर तीन किस्तों में यह राशि दी जाती है और इससे पश्चिम बंगाल के भी लाखाें किसानों को लाभ मिल रहा है. इस संबंध में केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री भागीरथ चौधरी ने लोकसभा में एक प्रश्न के जवाब में बताया है कि वर्तमान समय में पश्चिम बंगाल के 45 लाख से भी अधिक किसानों को योजना का लाभ मिल रहा है. बताया गया है कि केंद्र सरकार ने राज्य के किसानों को अब तक 931.49 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की है. बताया गया है कि केंद्र सरकार ने पीएम-किसान योजना के तहत देश के 9.58 करोड़ से अधिक किसानों को 18 किस्तों में 3.46 लाख रुपये प्रदान कर चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है