10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवाली से पहले सांकराइल में 450 किलो प्रतिबंधित पटाखे जब्त, एक गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंडलपाड़ा में छापेमारी में करीब 450 किलो प्रतिबंधित पटाखे जब्त किये गये हैं.

हावड़ा. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हावड़ा के सांकराइल थाना क्षेत्र के मंडलपाड़ा इलाके में भारी संख्या में प्रतिबंधित पटाखे जब्त किया है. पुलिस ने इस छापेमारी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. मालिक का नाम उत्तम मंडल है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंडलपाड़ा में छापेमारी में करीब 450 किलो प्रतिबंधित पटाखे जब्त किये गये हैं. पुलिस ने छापेमारी में भारी मात्रा में पटाखों में इस्तेमाल किये जानेवाली सामग्री भी जब्त किया है. इन सामग्रियों का इस्तेमाल पटाखा बनाने में किया जाता है. बताया जाता है कि यहां बिना वैध दस्तावेजों के लंबे समय से अवैध पटाखों की फैक्टरी चल रही थी. बताते हैं कि दिवाली और छठ पूजा सामने हैं, लिहाजा घर में भारी संख्या में अवैध पटाखों को छुपाकर रखा गया था. सूत्रों से सूचना मिलने पर सांकराइल थाने की पुलिस वहां पहुंची. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले भी पटाखों की फैक्टरी पकड़ी गयी थी. जिले में अवैध पटाखा फैक्टरियों को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई पुलिस कर रही है. काली पूजा से पहले अभियान तेज कर दिया गया है. हावड़ा सिटी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रशासन की ओर से बार-बार निर्देश जारी किये गये हैं कि कोई भी प्रतिबंधित पटाखा न बनाये और न ही बेचे. इससे ध्वनि और वायु प्रदूषण होता है. लेकिन प्रतिबंध के बावजूद कई लोग अवैध काम करते रहते हैं. इसे रोकने के लिए पुलिस अभियान चला रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें