नववर्ष पर सख्त रहेगी सुरक्षा, तैनात होंगे 4500 अतिरिक्त पुलिसकर्मी

नववर्ष के मद्देनजर कोलकाता पुलिस शहर की सुरक्षा को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 12:33 AM

संवाददाता, कोलकाता

नववर्ष के मद्देनजर कोलकाता पुलिस शहर की सुरक्षा को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. शनिवार को कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार में एक संवाददाता सम्मेलन में पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने कहा कि नववर्ष के मद्देनजर 31 दिसंबर की शाम से एक जनवरी तक सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था रहेगी. करीब 4500 हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी. नववर्ष पूरे उत्साह व शांतिपूर्ण तरीके से लोग मनाने सकें, इसके लिए पुलिस पूरी तरह से तत्पर है. नववर्ष की पूर्व संध्या से ही पार्क स्ट्रीट व उसके आसपास के क्षेत्रों में लोगों की काफी भीड़ हो जाती है. ऐसे में उन क्षेत्रों की सुरक्षा पर विशेष रूप से ध्यान दिया जायेगा. साथ ही किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा. पुलिस आयुक्त ने घोषणा की कि मां फ्लाइओवर पर 24 घंटे आवाजाही करने के लिए बाइकर्स को छूट दे दी गयी है. हालांकि, उन्हें स्पीड नियंत्रण व ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा. दुर्घटनाओं पर अंकुश के लिए पुलिस की ओर से मां फ्लाइओवर पर रात 10 से सुबह छह बजे तक बाइकर्स की आवाजाही पर रोक लगायी गयी थी. उक्त निर्देश को अब हटा लिया गया. पुलिस आयुक्त ने कहा कि पार्क स्ट्रीट, न्यू मार्केट व अन्य इलाकों में मौजूद होटलों के प्रबंधकों को पुलिस के निर्देश सही तरीके से पालन करने की हिदायत दी गयी है. कोलकाता पुलिस के गुप्तचर विभाग के अधिकारी व कर्मी भी सादे पोशाक में भी निगरानी करेंगे. नशे की हालत में व ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं होगी. पुलिस आयुक्त ने ट्रैफिक पुलिस को दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस की विनर्स टीम पार्क स्ट्रीट, मैदान समेत अलग-अलग जगहों पर तैनात रहेगी. पार्क स्ट्रीट समेत अन्य कुछ इलाकों को सुरक्षा के बाबत जोन में विभाजित किया गया है. प्रत्येक जोन की सुरक्षा व्यवस्था का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त व सहायक आयुक्त पद के अधिकारी करेंगे. भीड़-भाड़ इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चले और किसी के अस्वस्थ होने पर एंबुलेंस की आवाजाही में कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष व्यवस्था रहेगी.

कैसी रहेगी पुलिस की व्यवस्था

चिड़ियाखाना, जादूघर, विक्टोरिया मेमोरियल समेत अन्य पर्यटन केंद्रों व रिहायशी इलाकों में बढ़ायी जायेगी निगरानीपार्क स्ट्रीट व इसके आस-पास के इलाकों में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गयी है, वॉच टावर भी बनाये गये हैं50 से ज्यादा जगहों पर नाका चेकिंग की व्यवस्था रहेगी बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर कोलकाता के साथ अन्य जिलों को जोड़ने वाले मार्गों पर नाका चेकिंग बढ़ायी जायेगी सुरक्षा को लेकर इस बार कोलकाता पुलिस ने स्पेशल फोर्स का गठन किया हैपुलिस कंट्रोल रूम में वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा की पूरी स्थिति पर नजर रखेंगे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version