बेलघरिया एक्सप्रेसवे पर 39 हजार की छिनताई

कोलकाता. बेलघरिया एक्सप्रेसवे पर सोमवार तड़के छिनताईबाजों ने एक युवक के पास से 39 हजार रुपये की छिनताई कर ली. बताया जाता है कि मोबाइल कंपनी का कर्मचारी सुकुमार पाल सुबह साढ़े छह बजे साइकिल से अपने घर दमदम के माटकल से साइकिल से डनलप की ओर जा रहा था. इस दौरान बेलघरिया एक्सपप्रेसवे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 8:06 PM

कोलकाता. बेलघरिया एक्सप्रेसवे पर सोमवार तड़के छिनताईबाजों ने एक युवक के पास से 39 हजार रुपये की छिनताई कर ली. बताया जाता है कि मोबाइल कंपनी का कर्मचारी सुकुमार पाल सुबह साढ़े छह बजे साइकिल से अपने घर दमदम के माटकल से साइकिल से डनलप की ओर जा रहा था. इस दौरान बेलघरिया एक्सपप्रेसवे के सीसीआर ब्रिज के नजदीक मोटरसाइकिल से आकर तीन छिनताईबाजों ने उसे घेर लिया. उन्होंने रिवाल्वर के वट से उसके सिर और हाथ पर प्रहार कर रुपयों से भरा बैग छीन लिया. बैग में 39 हजार रुपये थे. छिनताईबाजों ने भागने के दौरान सुकुमार पाल को लक्ष्य कर गोली चलायी, हालांकि गोली उसे नहीं लगी. बेलघरिया थाना की पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version