सेंट्रल लैब में होगी मैगी नूडल्स की जांच

कोलकाता. नेस्ले इंडिया के सबसे लोकप्रिय उत्पाद मैगी नूडल्स की जांच अब सेंट्रल लैब में की जायेगी. मैगी के बारे में आयी खबरों के बाद कोलकाता नगर निगम ने इसकी जांच करवाने का एलान किया था. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में जांच में बच्चों के बीच बेहद लोकप्रिय मैगी नूडल्स में अत्यधिक मात्रा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 8:06 PM

कोलकाता. नेस्ले इंडिया के सबसे लोकप्रिय उत्पाद मैगी नूडल्स की जांच अब सेंट्रल लैब में की जायेगी. मैगी के बारे में आयी खबरों के बाद कोलकाता नगर निगम ने इसकी जांच करवाने का एलान किया था. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में जांच में बच्चों के बीच बेहद लोकप्रिय मैगी नूडल्स में अत्यधिक मात्रा में शीशा पाया गया था, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है. यह सूचना सामने आने के बाद निगम के स्वास्थ्य विभाग ने मार्च 2014 बैच एवं बाजार में उपलब्ध वर्तमान बैच के मैगी नूडल्स की गुणवत्ता की जांच कराने का निर्देश दिया था, पर अब इसकी जांच सेंट्रल लैब में करवाने का फैसला लिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद सदस्य अतीन घोष ने बताया कि निगम के लैब में इसकी जांच के लिए पर्याप्त बुनियादी ढांचा नहीं है. इसलिए हम लोगों ने इसकी जांच सेंट्रल लैब में करवाने का फैसला लिया है. रिपोर्ट सामने आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version