ेदमदम नगरपालिका के चेयरमैन सम्मानित

कोलकाता. दमदम संयुक्त सिविल सोसाइटी की ओर से रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान दमदम नगरपालिका के नये चेयरमैन हरेंद्र सिंह को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन दमदम हिंदी बालिका के प्रांगण में किया गया. समारोह की अध्यक्षता समीर कुमार सिन्हा ने की. कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव डॉक्टर एनके सिंह ने किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 9:06 PM

कोलकाता. दमदम संयुक्त सिविल सोसाइटी की ओर से रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान दमदम नगरपालिका के नये चेयरमैन हरेंद्र सिंह को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन दमदम हिंदी बालिका के प्रांगण में किया गया. समारोह की अध्यक्षता समीर कुमार सिन्हा ने की. कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव डॉक्टर एनके सिंह ने किया. नये चेयरमैन श्री सिंह को फूलों को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. गौरतलब है कि चेयरमैन हरेंद्र सिंह 16 नंबर वार्ड से चुनाव जीते थे. उन्होंने अपनी जीत के लिए वार्ड के सभी लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. उन्होंने लोगों के विश्वास पर खरा उतरने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में शिक्षक नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, दमोदर दूबे, कृष्ण कुमार दूबे, लेखराज यादव, डॉक्टर आरके सिंह, विवेक साहा, राम प्रवेश तिवारी, विनय कुमार सिंह, भरत सिंह, मोहन दास, जगदीश चौधरी और अन्य प्रमुख लोग की भागीदारी प्रमुख रहीं.

Next Article

Exit mobile version