बेटे की हत्या कर मां ने की खुदकुशी
कोलकाता. बेटे की गला रेत कर हत्या करने के बाद मां ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. यह घटना घोला थाना अंतर्गत आगरपाड़ा तारापुकुर इलाके की है. मृत मां का नाम पायल मंडल गोम्स (28) और बेटे का नाम अंकुर गोम्स (3) है. बताया जाता है कि चार साल पहले पायल मंडल गोम्स की […]
कोलकाता. बेटे की गला रेत कर हत्या करने के बाद मां ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. यह घटना घोला थाना अंतर्गत आगरपाड़ा तारापुकुर इलाके की है. मृत मां का नाम पायल मंडल गोम्स (28) और बेटे का नाम अंकुर गोम्स (3) है. बताया जाता है कि चार साल पहले पायल मंडल गोम्स की शादी प्रिय गोम्स के साथ हुई थी. दोनों के बीच प्राय: पारिवारिक विवाद होता था. पायल ने दोपहर फोन कर अपने मायके में बताया कि वह पति से काफी परेशान है. वह खुदकुशी करने जा रही है. इसके बाद उसने अपने तीन साल के बेटे की गला रेत कर हत्या करने के बाद फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने परिवार की शिकायत के बाद उसके पति प्रिय गोम्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.