श्रेया मित्तल स्कूल में रही टॉपर( फो 4)
हावड़ा. दक्षिण कोलकाता स्थित सुशीला बिरला गर्ल्स स्कूल की छात्रा श्रेया मित्तल सायंस स्ट्रीम में अव्वल रही है. श्रेया को 96.8 प्र्रतिशत मार्क्स मिले हैं. अपने स्कूल में उसे साइंस स्ट्रीम में सबसे अधिक मार्क्स मिला है. श्रेया लिलुआ के डॉन बास्को इलाके की रहनेवाली हैं. श्रेया ने बताया कि उसे गणित में 95, रसायन […]
हावड़ा. दक्षिण कोलकाता स्थित सुशीला बिरला गर्ल्स स्कूल की छात्रा श्रेया मित्तल सायंस स्ट्रीम में अव्वल रही है. श्रेया को 96.8 प्र्रतिशत मार्क्स मिले हैं. अपने स्कूल में उसे साइंस स्ट्रीम में सबसे अधिक मार्क्स मिला है. श्रेया लिलुआ के डॉन बास्को इलाके की रहनेवाली हैं. श्रेया ने बताया कि उसे गणित में 95, रसायन शास्त्र में 100, भौतिक शास्त्र में 96, अंगरेजी में 95 व कंप्यूटर में 98 अंक मिले हैं. आइसीएससी परीक्षा में भी श्रेया को 97.4 मार्क्स मिले थे. श्रेया ने बताया कि उसने ज्वायंट इंट्रेंस व आइआइटी की परीक्षा दी है. उम्मीद है कि दोनों में उसे बेहतर रैकिंग प्राप्त होगी.