हज यात्रियों को दिया गया प्रशिक्षण (फो पेज चार)

हावड़ा. शरत सदन सभागार में सोमवार को जिले से हज यात्रा पर जानेवाले यात्रियों के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. इसमें जिले से कुल 706 हज यात्री शामिल हुए. शिविर का आयोजन राज्य हज कमेटी व उनसानी सिद्दीकिया खादीमुल हाजी सेवा समिति के संयुक्त पहल पर किया गया था. हज यात्रियों के प्रशिक्षण के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 10:06 PM

हावड़ा. शरत सदन सभागार में सोमवार को जिले से हज यात्रा पर जानेवाले यात्रियों के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. इसमें जिले से कुल 706 हज यात्री शामिल हुए. शिविर का आयोजन राज्य हज कमेटी व उनसानी सिद्दीकिया खादीमुल हाजी सेवा समिति के संयुक्त पहल पर किया गया था. हज यात्रियों के प्रशिक्षण के लिए यह द्वितीय व अंतिम शिविर आयोजित हुआ. इससे पूर्व 11 मई को प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था. इस बाबत उनसानी सिद्दीकिया खादीमुल हाजी सेवा समिति के अध्यक्ष अंसार अली खान ने बताया कि हज यात्रियों को मुख्य तौर पर हज के दौरान कब, कहां व कैसे, क्या-क्या करना है, इसके बारे में उन्हें विस्तार से समझाया गया. उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का मूल उद्देश्य हज यात्रियों को हज के दौरान किसी प्रकार की परेशानी से बचाना है. राज्य हज कमेटी की ओर से उपस्थित प्रतिनिधि हाजी मोहशीन हाल्दार, मुजीबुर रहमान, रूहूल आमीन ने भी हज यात्रियों को प्रशिक्षित किया. उल्लेखनीय है कि हज जानेवाले यात्रियों की सुविधा के लिए प्रत्येक वर्ष हज यात्रा के पूर्व इस प्रकार का प्रशिक्षण शिविर लगाया जाता है.

Next Article

Exit mobile version