बड़ाबाजार युवक सभा बना चैम्पियन
कोलकाता. बर्दवान में आयोजित जिला बास्केटबाल चंैपियनशिप प्रतियोगिता के फाइनल में कोलकाता के बड़ाबाजार युवक सभा ने शानदार जीत हासिल की. राखी संघ क्लब को 73/ 55 से हराकर बड़ाबाजार युवक सभा ने ये उपलब्धि हासिल की. २सभी खिलाडि़यों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. गोपाल शर्मा, अमन दूबे, राघव सहगल, आशीष शर्मा, चिराग ने अच्छा […]
कोलकाता. बर्दवान में आयोजित जिला बास्केटबाल चंैपियनशिप प्रतियोगिता के फाइनल में कोलकाता के बड़ाबाजार युवक सभा ने शानदार जीत हासिल की. राखी संघ क्लब को 73/ 55 से हराकर बड़ाबाजार युवक सभा ने ये उपलब्धि हासिल की. २सभी खिलाडि़यों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. गोपाल शर्मा, अमन दूबे, राघव सहगल, आशीष शर्मा, चिराग ने अच्छा खेल दिखाया. सीनियर खिलाड़ी सागर जोशी और अजीत शर्मा ने भी उपस्थित होकर खिलाडि़यों का उत्साह बढ़ाया. टीम के कोच सुभाष भट्टाचार्य ने सभी को इस शानदार जीत के लिए बधाई दी.