संरक्षा चेतना यान को जीएम ने किया रवाना

फोटो पेज चार पर कोलकाता. 26 मई से शुरू हो रहे रेल उपभोक्ता पखवाड़ा के तहत सोमवार को पूर्व रेलवे मुख्यालय में पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने संरक्षा चेतना यान को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मिली जानकारी के अनुसार, रेल पखवाड़ा के दौरान यह यान जोन के चारों मंडलों हावड़ा, सियालदह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 11:06 PM

फोटो पेज चार पर कोलकाता. 26 मई से शुरू हो रहे रेल उपभोक्ता पखवाड़ा के तहत सोमवार को पूर्व रेलवे मुख्यालय में पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने संरक्षा चेतना यान को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मिली जानकारी के अनुसार, रेल पखवाड़ा के दौरान यह यान जोन के चारों मंडलों हावड़ा, सियालदह, आसनसोल और मालदा के मानव रहित रेल क्रॉसिंग के पास जायेगा और लोगों को रेल लाइन पार करने के तरीकों के बारे में विस्तार से बतायेगा. इसके साथ फाटक बंद होने के दौरान रेल लाइन पार करने के खतरनाक परिणामों के बारे में लोगों को जानकारी देगा. इस दौरान जीएम आरके गुप्ता एवं मुख्य संरक्षा अधिकारी बीके गुप्ता ने बताया कि संरक्षा चेतना यान जहां-जहां रुकेगा, लोगों को नाट्क और फिल्म दिखा कर जागरूक किया जायेगा. संरक्षा चेतना यान को दुर्घटना रहित बनाने के नारे लिखे पंप्लेटों से सजाया गया है.

Next Article

Exit mobile version