बंगाल : सीबीएसइ 12वीं में लड़कियां रहीं आगे, 82 फीसदी को मिली कामयाबी

कोलकाता: सीबीएसइ की परीक्षा में महानगर के स्कूलों ने शानदार प्रदर्शन किया है. लक्ष्मीपत सिंघानिया स्कूल में ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में राधा केडिया ने सर्वाधिक 96.8 फीसदी अंक हासिल किया है. साइंस स्ट्रीम में माहिम गोयल ने 96.6 फीसदी, स्तुति मोदी ने 96.6 फीसदी, सुमित शेखर ने 93.6 फीसदी अंक हासिल किया है. सुमित को मस्कुलर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 6:57 AM
कोलकाता: सीबीएसइ की परीक्षा में महानगर के स्कूलों ने शानदार प्रदर्शन किया है. लक्ष्मीपत सिंघानिया स्कूल में ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में राधा केडिया ने सर्वाधिक 96.8 फीसदी अंक हासिल किया है. साइंस स्ट्रीम में माहिम गोयल ने 96.6 फीसदी, स्तुति मोदी ने 96.6 फीसदी, सुमित शेखर ने 93.6 फीसदी अंक हासिल किया है. सुमित को मस्कुलर डिस्ट्रोफी की समस्या है. वह व्हील चेयर के जरिये पढ़ाई आदि करता है.
कॉमर्स स्ट्रीम में तन्मय परसरामका ने सर्वाधिक 96.6 फीसदी अंक हासिल किया है. स्कूल के कुल 131 विद्यार्थियों में से 84 को 90 फीसदी या उससे अधिक अंक मिला है. बीडीएम इंटरनेशनल स्कूल में आर्ट्स में सर्वाधिक अंकिता घोषाल ने 96.6 फीसदी अंक, फिर 95.2 फीसदी अंक के साथ अनुषा दे और मधुरा चंदा ने 94 फीसदी अंक के साथ सर्वाधिक मार्क्‍स हासिल किये हैं. साइंस में रुमन मौलिक ने 96 फीसदी, प्रीतम कुमार नाथ ने 95.6 फीसदी, देवमाल्य नाग, रोहित घराई और सुदेष्णा बिट ने 95.4 फीसदी अंक हासिल किये हैं. कॉमर्स में रेश्मि देवनाथ ने 94 फीसदी, मेघना सेन ने 93 फीसदी और अमन रॉय ने 92.4 फीसदी अंक हासिल किये हैं.
भवंस गंगाबक्श कानोड़िया विद्यामंदिर के कुल 293 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. 147 विद्यार्थियों को 90 फीसदी या उससे अधिक अंक मिले हैं. जबकि 270 विद्यार्थियों को एबव डिस्टिंक्शन हासिल हुआ है. स्कूल का नतीजा 100 फीसदी रहा. स्कूल के अरिजीत प्रमाणिक ने सर्वाधिक 97.4 फीसदी अंक साइंस स्ट्रीम में हासिल किये हैं. हर्षित गर्ग ने सर्वाधिक 97.40 फीसदी कॉमर्स स्ट्रीम में हासिल किये हैं. वर्षाना बसु और हितेन नारायण मुखर्जी को ह्यूमैनिटीज में सर्वाधिक 97 फीसदी अंक मिले हैं.
बिरला भारती स्कूल के सैफ रहमान खान को 97 फीसदी अंक मिले हैं. उसे अंगरेजी में 99, केमिस्ट्री व फिजिकल एजुकेशन में 98 तथा बायोलॉजी व फिजिक्स में 95 फीसदी अंक मिले हैं. बिरला हाई स्कूल में 214 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. साइंस स्ट्रीम में अभिषेक पाठक को सर्वाधिक 97.6 फीसदी अंक मिले हैं. स्वर्णदीप मणि को 97.2 फीसदी तथा यश श्रीवास्तव व शुभम लाहोटी को 96.6 फीसदी अंक मिले हैं. कॉमर्स स्ट्रीम में प्रजेश धानुका को 96.6 फीसदी, उमंग बबेल को 96.4 फीसदी तथा सहर्ष सिंघानिया को 96.2 फीसदी अंक मिले हैं.
ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में बोधयन नाग को 94.8 फीसदी, स्निग्धोनील रायचौधरी को 94.2 फीसदी तथा साग्निक गुहा को 94 फीसदी अंक मिले हैं. स्कूल के अभिषेक पाठक व आयुष सिंह ने गणित में पूरे 100 अंक व यश श्रीवास्तव ने कंप्यूटर साइंस में पूरे 100 अंक हासिल किये हैं.
श्रेया मित्तल स्कूल में रही टॉपर
हावड़ा. दक्षिण कोलकाता स्थित सुशीला बिरला गल्र्स स्कूल की छात्र श्रेया मित्तल सायंस स्ट्रीम में अव्वल रही है. श्रेया को 96.8 प्रतिशत मार्क्‍स मिले हैं. अपने स्कूल में उसे साइंस स्ट्रीम में सबसे अधिक मार्क्‍स मिला है. श्रेया लिलुआ के डॉन बास्को इलाके की रहनेवाली हैं. श्रेया ने बताया कि उसे गणित में 95, रसायन शास्त्र में 100, भौतिक शास्त्र में 96, अंगरेजी में 95 व कंप्यूटर में 98 अंक मिले हैं. आइसीएससी परीक्षा में भी श्रेया को 97.4 मार्क्‍स मिले थे. श्रेया ने बताया कि उसने ज्वायंट इंट्रेंस व आइआइटी की परीक्षा दी है. उम्मीद है कि दोनों में उसे बेहतर रैकिंग प्राप्त होगी.

Next Article

Exit mobile version