इंडिया-भूटान फ्रेंडशिप टेनिस टूनामेंट में भारतीय खिलाडि़यों की धूम

कोलकाता. महानगर के दो खिलाडि़यों ने पहले इंडिया-भूटान फ्रेंडशिप टेनिस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर विदेशी धरती पर तिरंगा शान से लहरा दिया. थिंपु स्थित भूटान टेनिस फेडरेशन के सिंथेटिक कोर्ट पर शुरू हुए इस टेनिस टूर्नामेंट का उदघाटन चांगलीमिथांग स्टेडियम में भारतीय राजदूत गौतम बंबावले ने किया. इस टूर्नामेंट में भूटान के अलावा भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 8:05 PM

कोलकाता. महानगर के दो खिलाडि़यों ने पहले इंडिया-भूटान फ्रेंडशिप टेनिस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर विदेशी धरती पर तिरंगा शान से लहरा दिया. थिंपु स्थित भूटान टेनिस फेडरेशन के सिंथेटिक कोर्ट पर शुरू हुए इस टेनिस टूर्नामेंट का उदघाटन चांगलीमिथांग स्टेडियम में भारतीय राजदूत गौतम बंबावले ने किया. इस टूर्नामेंट में भूटान के अलावा भारत के पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम व नागालैंड जैसे राज्यों के 60 टेनिस खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. टूर्नामेंट का आयोजन इंडिया-भूटान फाउंडेशन ने किया है. पुरुषों के सिंगल्स मुकाबले में महानगर के अभिनांशु बड़ठाकुर ने भूटान के कादो फुंटशो को सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से हराया, जबकि महानगर के ही नीरज चौधरी ने भूटान के ही किनले पेनजोर को 6-2, 6-3 से शिकस्त दे दी. इस जीत के साथ ही ये दोनों भारतीय खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गये हैं, जहां बड़ठाकुर का मुकाबला भूटान के किनले वांग्चुक से व अभिनांशु की टक्कर नागालैंड के विलासिएर खाटे से होगी.

Next Article

Exit mobile version