39वें बीएसएफ इंटर फ्रंटियर फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन
कोलकाता. मंगलवार से 39वें बीएसएफ इंटर फ्रंटियर फुटबॉल टूर्नामेंट का मंगलवार को उदघाटन हुआ. फ्रंटियर एचक्यू बीएसएफ, साउथ बंगाल के आइजी संदीप सालुंके ने नदिया के कल्याणी स्थित बीएसएफ कैंपस में इस फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन किया. इस अवसर पर बीएसएफ के डीआइजी राजेश गुप्ता समेत बीएसएफ के कई आला अधिकारी भी मौजूद थे. श्री […]
कोलकाता. मंगलवार से 39वें बीएसएफ इंटर फ्रंटियर फुटबॉल टूर्नामेंट का मंगलवार को उदघाटन हुआ. फ्रंटियर एचक्यू बीएसएफ, साउथ बंगाल के आइजी संदीप सालुंके ने नदिया के कल्याणी स्थित बीएसएफ कैंपस में इस फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन किया. इस अवसर पर बीएसएफ के डीआइजी राजेश गुप्ता समेत बीएसएफ के कई आला अधिकारी भी मौजूद थे. श्री सालुंके साउथ बंगाल फ्रंटियर इलाके में खेलों के प्रोत्साहन में काफी रुचि लेते हैं. सीमावर्ती इलाकों में रहने वालों एवं उस इलाके के क्लबों को अपने साथ जोड़ने के लिए बीएसएफ की ओर से विभिन्न प्रकार के खेलों के मुकाबले आयोजित किये जाते रहते हैं. टूर्नामेंट का पहला मैच बीएसएफ के गुजरात और कश्मीर फ्रंटियर के बीच हुआ जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में बीएसएफ के जवान व अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी पहुंचे थे. टूर्नामेंट का फाइनल 30 मई को कल्याणी के यूथ फुटबॉल एसोसिएशन ग्राउंड पर खेला जायेगा. समापन समारोह में पूर्व फुटबालर तथा अर्जुन व द्रोणाचार्य अवार्ड से पुरस्कृत सैयद नइमउद्दीन उपस्थित रहेंगे. गौरतलब है कि देश में खेलों के विकास में बीएसएफ की एक बड़ी भूमिका है.