पुलिस पर हो रहे हमले के खिलाफ वाममोरचा ने किया वाकआउट

कोलकाता. राज्य के विभिन्न इलाकों में पुलिस पर हो रहे हमले के खिलाफ वाम मोरचा विधायकों ने विधानसभा से वाकआउट किया. मंगलवार को अधिवेशन के दौरान विपक्ष के नेता सूर्यकांत मिश्रा ने विस में इस मुद्दे पर बहस करने की मांग की, लेकिन विस अध्यक्ष विमान बनर्जी ने इसे खारिज कर दिया. इसके बाद वाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 9:05 PM

कोलकाता. राज्य के विभिन्न इलाकों में पुलिस पर हो रहे हमले के खिलाफ वाम मोरचा विधायकों ने विधानसभा से वाकआउट किया. मंगलवार को अधिवेशन के दौरान विपक्ष के नेता सूर्यकांत मिश्रा ने विस में इस मुद्दे पर बहस करने की मांग की, लेकिन विस अध्यक्ष विमान बनर्जी ने इसे खारिज कर दिया. इसके बाद वाम मोरचा विधायकों ने सदन से वाकआउट कर दिया. उन्होंने कहा कि राज्य की तृणमूल कांग्रेस की सरकार पुलिस को राजनीतिक के लिए इस्तेमाल कर रही है. पुलिस पर हमेशा ही हमले हो रहे हैं. एक ओर, उन पर हमले बढ़ रहे हैं तो दूसरी ओर समाज की रक्षा करनेवालों के साथ ही दुर्व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक पुलिस कर्मी से मंत्री जूते का फीता बंधवा रहे हैं, इससे ही साबित होता है कि बंगाल में पुलिस की क्या अवस्था है. उन्होंने मेयर की भतीजी द्वारा पुलिस के साथ किये गये दुर्व्यवहार पर भी सवाल उठाया.

Next Article

Exit mobile version