क्लियरट्रिप को लेन-देन में इजाफे की उम्मीद
कोलकाता. पर्यटन के क्षेत्र में अब लोग ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग अधिक पसंद करने लगे हैं. इसकारण ऑनलाइन ट्रैवल कंपनियों का कारोबार भी तेजी से उछाल ले रहा है. रुझानों को देखते हुए ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी क्लियरट्रिप ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में अपने साइट पर लेन-देन के मूल्य में 45 प्रतिशत विकास का लक्ष्य निर्धारित किया […]
कोलकाता. पर्यटन के क्षेत्र में अब लोग ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग अधिक पसंद करने लगे हैं. इसकारण ऑनलाइन ट्रैवल कंपनियों का कारोबार भी तेजी से उछाल ले रहा है. रुझानों को देखते हुए ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी क्लियरट्रिप ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में अपने साइट पर लेन-देन के मूल्य में 45 प्रतिशत विकास का लक्ष्य निर्धारित किया है. एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान क्लियरट्रिप के चीफ रेवेन्यू ऑफिसर अमित तनेजा ने कहा कि वर्ष 2014-15 में हमने 39 प्रतिशत विकास के साथ 800 मिलियन डॉलर का लेन-देन किया है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में हमें इसमें 45 प्रतिशत इजाफे की उम्मीद है. श्री तनेजा ने दावा किया ऑनलाइन ट्रैवल के क्षेत्र में क्लियरट्रिप की हिस्सेदारी 32 प्रतिशत है. ऑनलाइन ट्रैवल उद्योग 200-300 प्रतिशत की दर से विकास कर रहा है. उन्होंने कहा कि फिलहाल हमारी राशि जुटाने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने बताया कि आजकल अधिकतर लोग अपने मोबाइल फोन से ही बुकिंग व लेन-देन करना पसंद करते हैं. मोबाइल से बुकिंग व लेन-देन के मामले में क्लियरट्रिप नंबर वन है.