डीजी डीपी ने किया ट्रेनिंग स्कूल का दौरा (फो 4)
हुगली. बैद्यवाटी चौरास्ता के निकट सेंट्रल होम गार्ड ट्रेनिंग स्कूल का डीजी होम गार्ड डीपी तरानिया ने मंगलवार को दौरा किया. यह ट्रेनिंग सेंटर वर्षों से बंद पड़ा था. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार कई बीघे जमीन पर बनी इस ट्रेनिंग स्कूल को अत्याधुनिक रूप देना चाहती है. यही कारण है कि […]
हुगली. बैद्यवाटी चौरास्ता के निकट सेंट्रल होम गार्ड ट्रेनिंग स्कूल का डीजी होम गार्ड डीपी तरानिया ने मंगलवार को दौरा किया. यह ट्रेनिंग सेंटर वर्षों से बंद पड़ा था. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार कई बीघे जमीन पर बनी इस ट्रेनिंग स्कूल को अत्याधुनिक रूप देना चाहती है. यही कारण है कि वह यहां जमीन से संबंधित तकनीकी पहलुओं का जायजा लेने वह खुद आये हैं. यहां प्रशिक्षु, अभ्यर्थियों व प्रशिक्षकों के लिए ठहरने की जगह भी उपलब्ध होगी. वाम मोरचा सरकार ने भी इस मामले पर पहल की थी. लेकिन, ममता बनर्जी कि सरकार इस कार्य को पूरे लगन के साथ आगे बढ़ा रही है. इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोयता बसु, श्रीरामपुर के एसडीपीओ सुबिमल पाल, श्रीरामपुर के थाना प्रभारी पी बक्शी व अन्य मौजूद रहे.