इकबालपुर में दो गुटों में झड़प में तीन पुलिस वाले घायल
फुलबॉल मैच देर से स्टार्ट होने को लेकर शुरू हुआ था हंगामा-दोनों पक्ष के बीच फेंकी गयी बोतलें व पत्थर, दो महिलाएं भी घायलकोलकाता. इकबालपुर इलाके में दो गुटों में झड़प की खबर पाकर बीच बचाव करने गयी पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया. इसमें तीन पुलिस वाले घायल हुए है. दो महिलाओं को […]
फुलबॉल मैच देर से स्टार्ट होने को लेकर शुरू हुआ था हंगामा-दोनों पक्ष के बीच फेंकी गयी बोतलें व पत्थर, दो महिलाएं भी घायलकोलकाता. इकबालपुर इलाके में दो गुटों में झड़प की खबर पाकर बीच बचाव करने गयी पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया. इसमें तीन पुलिस वाले घायल हुए है. दो महिलाओं को भी गंभीर चोटें आयी है. पुलिस के मुताबिक इकबालपुर इलाके के भूकैलाश रोड में सोमवार रात को दो क्लब के बीच फुटबॉल मैच था. यह मैच कुछ देरी से शुरू हुआ. इसे लेकर दो क्लब के सदस्य आपस में उलझ गये. मामला इतना बढ़ा कि दो गुट के सदस्यों के बीच मारामारी शुरू हो गयी. एक दूसरे को लक्ष्य कर बोतलें व इटा पत्थर फेंका गया. घटना की खबर पाकर इकबालपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची, इसे देखकर लोग और भड़क गये और पुलिस पर फथराव शुरू कर दिये. इस घटना में तीन पुलिस वाले व दो महिलाएं घायल हुई. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले मे किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. घटना के बाद से इलाके में पुलिस पिकेट बिठा दी गयी है.