अब तक पांच की शिनाख्त हुई है. मृतक चंडीपुर, कांथी व रामनगर के रहने वाले थे. सुबह करीब 7.30 बजे दीघा से हावड़ा की ओर जाते वक्त यात्री बस एक टैंकर को ओवरटेक करने के चक्कर में एक पेड़ से टकरा कर तालाब में पलट गयी. मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गयी. बाद में दो और लोगों ने दम तोड़ दिया. 50 से अधिक लोग हादसे में घायल हुए हैं.
स्थानीय लोगों ने घायल यात्रियों को तमलुक अस्पताल पहुंचाया. बस के घायल यात्री मृदुलाल गिरि ने कहा कि तेज गति में टैंकर को ओवरटेक करने के चक्कर में चालक के नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ. वह चालक के पीछे की ओर थ्री सीट पर बैठे थे. यदि पेड़ न होता तो शायद मृतकों की तादाद और भी अधिक होती. तमलुक अस्पताल में भरती एक अन्य यात्री नकुल राउत ने बताया कि 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ओवरटेक करने की कोशिश की गयी थी. बस ने पेड़ को धक्का मारा और फिर तालाब में पलट गयी.