हल्दिया/हावड़ा: पूर्व मेदिनीपुर के तमलुक में उत्तर नारकेलदार के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 41 पर हावड़ा जा रही एक यात्री बस के पलट जाने से छह लोगों की मौत हो गयी और 50 अन्य घायल हो गये. स्थानीय लोगों व बस यात्रियों का कहना है कि ओवरटेक करने की कोशिश में यह हादसा हुआ. आधिकारिक तौर पर मृतकों की तादाद छह बतायी जा रही है हालांकि अपुष्ट खबरों के मुताबिक, मृतकों की संख्या आठ या उससे अधिक हो सकती है. हालांकि पूर्व मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक आलोक राजाैरिया ने कहा कि हादसे में छह लोगों की मौत हुई है.
अब तक पांच की शिनाख्त हुई है. मृतक चंडीपुर, कांथी व रामनगर के रहने वाले थे. सुबह करीब 7.30 बजे दीघा से हावड़ा की ओर जाते वक्त यात्री बस एक टैंकर को ओवरटेक करने के चक्कर में एक पेड़ से टकरा कर तालाब में पलट गयी. मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गयी. बाद में दो और लोगों ने दम तोड़ दिया. 50 से अधिक लोग हादसे में घायल हुए हैं.
स्थानीय लोगों ने घायल यात्रियों को तमलुक अस्पताल पहुंचाया. बस के घायल यात्री मृदुलाल गिरि ने कहा कि तेज गति में टैंकर को ओवरटेक करने के चक्कर में चालक के नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ. वह चालक के पीछे की ओर थ्री सीट पर बैठे थे. यदि पेड़ न होता तो शायद मृतकों की तादाद और भी अधिक होती. तमलुक अस्पताल में भरती एक अन्य यात्री नकुल राउत ने बताया कि 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ओवरटेक करने की कोशिश की गयी थी. बस ने पेड़ को धक्का मारा और फिर तालाब में पलट गयी.
एंग्लो इंडिया जूट मिल बंद
कोलकाता. नुकसान का कारण दिखा कर प्रबंधन ने मंगलवार को कांकीनाड़ा स्थित एंग्लो इंडिया जूट मिल को बंद कर दिया. इससे मिल में कार्यरत साढ़े चार हजार श्रमिक बेरोजगार हो गये हैं. प्रबंधन का दावा है कि श्रमिकों के ठीक ढंग से काम न करने की वजह से उत्पादन में लगातार नुकसान हो रहा था. अत्यधिक नुकसान की वजह से मिल आगे चलाना संभव नहीं है. उधर, श्रमिकों ने प्रबंधन के इस आरोप को गलत बताया. उन्होंने दावा किया कि प्रबंधन ने गैर-कानूनी तरीके से मिल को बंद किया है. मिल बंद होने की खबर से सुबह श्रमिकों में रोष फैल गया. उन्होंने मिल खोलने की मांग में घोषपाड़ा रोड पर पथावरोध किया. इस वजह से बैरकपुर से कोलकाता आने वाले यात्रियों को भारी परेशानी ङोलनी पड़ी. गौरतलब है कि हाल में जगदल, नैहाटी और श्यामनगर में कई जूट मिलें बंद हुई हैं.