चिटफंड कंपनी का मालिक गिरफ्तार
कोलकाता. निवेशकों की रकम गबन करने के मामले में बारासात थाना की पुलिस ने मंगलवार रात चिटफंड कंपनी टैगो के मालिक सुभाष दास को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि सुभाष दास के विरुद्ध गैरकानूनी तरीके से लाखों रुपये की जालसाजी करने का मामला है. आरोप है कि जमा रकम की मियाद पूरी होने के […]
कोलकाता. निवेशकों की रकम गबन करने के मामले में बारासात थाना की पुलिस ने मंगलवार रात चिटफंड कंपनी टैगो के मालिक सुभाष दास को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि सुभाष दास के विरुद्ध गैरकानूनी तरीके से लाखों रुपये की जालसाजी करने का मामला है. आरोप है कि जमा रकम की मियाद पूरी होने के बावजूद वह रकम वापस नहीं लौटा रहा था. उसे बुधवार को बारासात कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 10 दिनों तक पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया. पुलिस इस संबंध में उससे पूछताछ कर रही है.