संवादपत्र विक्रेता का सांस्कृतिक कार्यक्रम

बच्चों ने मोहा सभी का मन (फो पेज 4)हावड़ा. पश्चिमबंग संवादपत्र विक्रेता एसोसिएशन की ओर से बुधवार को शरत सदन सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. एसोसिएशन की ओर से लगाया गये रक्तदान शिविर में रक्तदान करनेवालों को समर्पित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी बेहतरीन नृत्य कला से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 9:06 PM

बच्चों ने मोहा सभी का मन (फो पेज 4)हावड़ा. पश्चिमबंग संवादपत्र विक्रेता एसोसिएशन की ओर से बुधवार को शरत सदन सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. एसोसिएशन की ओर से लगाया गये रक्तदान शिविर में रक्तदान करनेवालों को समर्पित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी बेहतरीन नृत्य कला से सभागार में मौजूद अभिभावकों व अतिथियों का मन मोह लिया. मुख्य अतिथि हावड़ा नगर निगम के 15 नंबर वार्ड के पार्षद व पश्चिमबंग संवादपत्र विक्रेता एसोसिएशन के सह कार्यकारी अध्यक्ष अनूप चक्रवर्ती ने कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों को सुबह-सुबह घर-घर पहुंचाना अपने आप में एक जटिल कार्य है. चाहे कोई भी मौसम हो, परेशानी हो, विक्रेता अपना कार्य निरंतर जारी रखते हैं. हमारी नींद खुलने से पूर्व हमारे घरों तक अखबार पहुंचा देते हैं. उन्होंने अखबार विक्रेताओं की इस लगन के लिए उनका आभार व्यक्त किया. इस मौके पर अखबार विक्रेताओं को उपहार स्वरूप ट्रॉली बैग भेंट किया गया. कार्यक्रम के आयोजन में एसोसिएशन के महासचिव लालू देवनाथ (बापी) व उनके सहयोगियों का उल्लेखनीय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version