मनचलों ने दो युवक को अधमरा किया
कोलकाता. सोनारपुर थाना अंतर्गत तेमाथा रायपुर में मनचलों ने दो युवकों को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया, जिनमें से एक राजू कयाल की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, राजू कयाल को बारूइपुर अस्पताल में भरती किया गया है. बताया जाता है कि रायपुर की रहनेवाली एक महिला साइकिल से बाजार […]
कोलकाता. सोनारपुर थाना अंतर्गत तेमाथा रायपुर में मनचलों ने दो युवकों को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया, जिनमें से एक राजू कयाल की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, राजू कयाल को बारूइपुर अस्पताल में भरती किया गया है. बताया जाता है कि रायपुर की रहनेवाली एक महिला साइकिल से बाजार जा रही थी. उसी समय कुछ लोगों ने उसे देख कर छींटाकशी शुरू कर दी, जिसे देख उसी इलाके के रहनेवाले युवकों ने विरोध किया. इसके बाद उन युवकों ने दल-बल के साथ पहुंच कर दिलीप नस्कर तथा राजू को जमकर पीटा.