हाथ कट्टा दिलीप को पुलिस हिरासत
कोलकाता. आर्म्स एक्ट के एक मामले में हाथ कट्टा दिलीप को बुधवार बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे छह जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. सूत्रों के अनुसार पहले अवैध हथियार के एक मामले में जोड़ासांको थाना इलाके से दिलीप नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. उसी मामले […]
कोलकाता. आर्म्स एक्ट के एक मामले में हाथ कट्टा दिलीप को बुधवार बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे छह जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. सूत्रों के अनुसार पहले अवैध हथियार के एक मामले में जोड़ासांको थाना इलाके से दिलीप नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. उसी मामले में हाथ कट्टा दिलीप का नाम भी सामने आया था. इससे पहले हाथ कट्टा दिलीप को लेक टाउन थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इलाके में राहजनी व मारपीट की घटना में उसकी गिरफ्तारी हुई थी. सूत्रों के अनुसार केएमसी चुनाव के दौरान गिरीश पार्क कांड के मुख्य आरोपी गोपाल तिवारी के साथ दिलीप के आपसी संबंध की बात भी सामने आयी है. बताया जा रहा है कि गोपाल तिवारी व गिरीश पार्क के अन्य आरोपियों के विषय में जांच-पड़ताल भी पूछताछ का अहम हिस्सा माना जा रहा है.