श्री ब्राह्मण स्वर्णकार सभा की वार्षिकोत्सव संपन्न

कोलकाता. श्री ब्राह्मण स्वर्णकार सभा की वार्षिकोत्सव गंगा की लहरों के बीच स्टीमर में बड़े धूम-धाम से मनाया गया. इसका उदघाटन हरिप्रकाश सोनी ने राम प्रताप कट्टा, कैलाशचंद कट्टा, पार्षद विजय ओझा व सुरेश कुट्टा की उपस्थिति में कुलदेवी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के लिए रामचंद मथरिया, हरिप्रकाश कट्टा, रामप्रताप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 10:07 PM

कोलकाता. श्री ब्राह्मण स्वर्णकार सभा की वार्षिकोत्सव गंगा की लहरों के बीच स्टीमर में बड़े धूम-धाम से मनाया गया. इसका उदघाटन हरिप्रकाश सोनी ने राम प्रताप कट्टा, कैलाशचंद कट्टा, पार्षद विजय ओझा व सुरेश कुट्टा की उपस्थिति में कुलदेवी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के लिए रामचंद मथरिया, हरिप्रकाश कट्टा, रामप्रताप कट्टा, कैलाशचंद कट्टा, नरेशभाई चौकसी, घनश्याम कट्टा, कंवरीलाल काला, दिनेश लाडनवाल, किशोर कट्टा, जगदीश कट्टा, रमेश लाडनवाल और राजेश जसमतिया ने आर्थिक सहयोग किया. इस दौरान बाल प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता और अंताक्षरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले छात्रों को उपस्थित अतिथियों ने पुरस्कृत किया. समाज में शिक्षा का मान बढ़ाने के लिए 60 प्रतिशत अंक पाने वाले 34 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिताओं में भाग लेनेवाले सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया गया. संयोजक सुरेश कट्टा ने सभी का आभार व्यक्त किया.

Next Article

Exit mobile version