एसएसकेएम अस्पताल के सुपर का तबादला

कोलकाता. महानगर के एकमात्र सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल एसएसकेएम के सुपर दीपांजन बनर्जी का तबादला उत्तर बंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में कर दिया गया है. उनके स्थान पर पीजी अस्पताल के नये सुपर व यहीं के माइक्रोलाजी विभाग के प्रो मानस सरकार को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गयी है. राज्य के इस प्रतिष्ठित अस्पताल के सुपर का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 10:07 PM

कोलकाता. महानगर के एकमात्र सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल एसएसकेएम के सुपर दीपांजन बनर्जी का तबादला उत्तर बंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में कर दिया गया है. उनके स्थान पर पीजी अस्पताल के नये सुपर व यहीं के माइक्रोलाजी विभाग के प्रो मानस सरकार को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गयी है. राज्य के इस प्रतिष्ठित अस्पताल के सुपर का तबादला सुर्खियों में है. इसके पीछे वजह राजनीतिक बतायी जा रही है. गौरतलब है कि दो वर्षों में पांच लोगों का इस पद से तबादला किया जा चुका है. वर्ष 2013 में तमाल कांति घोष ने अपने पद से स्वेच्छा से त्यागपत्र दिया था. उसके बाद पांच महीनों तक यह पद खाली पड़ा था. इसी अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग के देवाशीष गुहा को सरकार ने इस पद पर नियुक्त किया था. लेकिन वह भी अधिक दिनों तक इस पद पर नहीं रहे. उसके बाद नीलरतन सरकार मेडिकल कॉलेज के सुपर डॉ दीपांजन बनर्जी को इस पद पर नियुक्त किया गया था. हालांकि इस तबादले पर डाह बनर्जी ने कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं करते हुए इसे सामान्य प्रक्रिया बताया है.

Next Article

Exit mobile version