आरपीएफ द्वारा जागरूकता कैंप का आयोजन

फोटो पेज चार पर कोलकाता. रेलयात्री उपभोक्ता पखवाड़ा के तहत मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा हावड़ा स्टेशन पर एक नशाखुरानी जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया. कैंप का उद्घाटन हावड़ा मंडल के मंडल प्रबंधक डॉ आर बद्रीनारायणन ने किया. इस दौरान वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त हावड़ा-वन सौरभ त्रिवेदी मौजूद थे. मौके पर हावड़ा-1 एंटी ड्रग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 11:06 PM

फोटो पेज चार पर कोलकाता. रेलयात्री उपभोक्ता पखवाड़ा के तहत मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा हावड़ा स्टेशन पर एक नशाखुरानी जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया. कैंप का उद्घाटन हावड़ा मंडल के मंडल प्रबंधक डॉ आर बद्रीनारायणन ने किया. इस दौरान वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त हावड़ा-वन सौरभ त्रिवेदी मौजूद थे. मौके पर हावड़ा-1 एंटी ड्रग स्कॉर्ट के अधिकारियों और सदस्यों द्वारा एक नाटक का आयोजन किया गया. नाटक के द्वारा रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को नशाखुरानी से बचने के तरीके बताये. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में आम यात्री भी मौजूद रहे. इस दौरान डॉ आर बद्रीनारायणन ने बताया कि नशाखुरानी रेलवे में एक गंभीर समस्या है. इससे निबटने का एक मात्र तरीका जागरूकता है. इस तरह के नशाखुरानी जागरूकता कैंप का आयोजन समय-समय पर होने चाहिए.

Next Article

Exit mobile version